अरुणाचल प्रदेशऔर सिक्किम विधानसभा के लिए वोटों की गिनती अब 2 जून को होगी. पहले यह 4 जून को होनी थी. चुनाव आयोग ने यह ऐलान किया है. बता दें कि चुनाव आयोग ने इन दो राज्यों सहित कुल चार राज्यों में एक साथ ही विधानसभा और लोकसभा चुनाव कराने का ऐलान किया है. चुनाव आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा-2024 और विभिन्न विधानसभाओं के आम चुनाव के कार्यक्रम के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधान सभाओं के लिए आम चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की थी.
दोनों राज्यों में मतदान की तारीख 19 अप्रैल है. पूरे देश के साथ ही चार जून को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के लिए भी मतगणना होनी थी.
चुनाव आयोग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम दोनों विधान सभाओं के सदन का कार्यकाल और अवधि 2 जून को समाप्त होने वाली है. इसके मद्देनजर चुनाव आयोग ने वोटो की गिनती की तारीख में संशोधन करने का फैसला किया है. चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि अब इन दोनों राज्यों में मतगणना चार जून के बदले दो जून को होगी.
दो जून को समाप्त हो रही है विधानसभा की अवधि
चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 172(1) के साथ पठित अनुच्छेद 324 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 15 के तहत चुनाव आयोग को चुनाव आयोजन की जिम्मेदारी दी गयी है.
चुनाव आयोग ने कहा कि संविधान द्वारा प्रदत अधिकार के तहत ही चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों और वोटों की गिनती की तारीख का ऐलान किया था, लेकिन चूंकि विधानसभा की अवधि दो जून को ही समाप्त हो रही है. इसलिए वोटों की गिनती दो जून को कराने का फैसला लिया गया है.
लोकसभा चुनाव की काउंटिंग की तारीख में बदलाव नहीं
चुनाव आयोग के सचिव संजीप कुमार प्रसाद द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम लोकसभा चुनाव की वोटों की गिनती में कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ है. वोटों की गणना निर्धारित तारीख यानी 4 जून को ही होगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.