“2004 जैसा होने वाला है BJP का हश्र”, पटना में भाजपा पर जमकर बरसे शत्रुघ्न सिन्हा, CM नीतीश को लेकर कही ये बात
पटना: टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (TMC MP Shatrughan Sinha) शनिवार को पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की । इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी की हालत इस बार 2004 लोकसभा इलेक्शन वाली होने जा रही है। इंडिया शाइनिंग वाला हश्र इस बार फिर से होकर रहेगा।
“इस बार 400 पार का नारा देने वाली बीजेपी का हश्र बुरा होने वाला”
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बीजेपी हर बार कहती थी कि दो-तिहाई बहुमत हासिल करेंगे, लेकिन देखिए बिहार में क्या हुआ। यहां तोते उड़ गए। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव का जिक्र किया और कहा कि यहां भी बीजेपी दो-तिहाई बहुमत हासिल करने की बात दोहराती थी, लेकिन मात्र दो ही विधायक जीत हासिल कर सके। वहीं, पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी 200 पार का नारा देती थी, लेकिन आखिरकार ममता दीदी के सामने घुटने टेक दिए लिहाजा इस बार फिर 400 पार का नारा देने वाली बीजेपी का हश्र बुरा होने वाला है।
“इस बार विपक्षी दलों की जबरदस्त तैयारी”
टीएमसी सांसद ने हुंकार भरते हुए कहा कि इस बार विपक्षी दलों की जबरदस्त तैयारी है, क्योंकि विरोधी दलों को जनता का भरपूर साथ और आशीर्वाद मिल रहा है। इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने ममता बनर्जी की जमकर तारीफ की और कहा कि आज वे देश की सबसे शक्तिशाली, सबसे प्रभावशाली मुख्यमंत्री लेडी लीडर हैं। वहीं, सीएम नीतीश कुमार पर पूछे गये सवाल पर बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- खामोश और वे मुस्कुराते हुए आगे निकल गए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.