मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव खरगोन पहुंचे, 557 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

खरगोन । मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव गुरुवार दोपहर खरगोन पहुंचे। वे यहां पीजी कालेज में आयोजित कार्यक्रम में क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय के कैम्पस का डिजिटल शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही वे जिले की 557 करोड़ 47 लाख रुपये के लागत की तीन उद्वहन सिंचाई योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। इससे पहले कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बुधवार को पीजी कालेज पहुंचकर अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।

उन्होंने बताया कि उद्वहन सिंचाई योजनाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा। इनमें 365 करोड़ 42 लाख रुपए के पीपरी माईक्रो उद्वहन सिंचाई योजना, 68 करोड़ 36 लाख रुपए की चौंडी-जामन्या माईक्रो उद्वहन सिंचाई योजना एवं 123 करोड़ 69 लाख रुपए की बलकवाड़ा माईक्रो उद्वहन सिंचाई योजना शामिल है।

इस दौरान अपर कलेक्टर लक्ष्मी गामड़, एसडीएम भास्कर गाचले, डिप्टी कलेक्टर पूर्वा मंडलोई, प्राचार्य डा आरएस देवड़ा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग प्रशांत आर्य, आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी, शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी उमेश जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री डा मोहन यादव का दोपहर 1 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा खरगोन के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर 2.10 बजे खरगोन पहुंचेंगे। यहं कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे शाम 4.10 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे और 5.20 बजे भोपाल पहुंचेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.