‘लालच और डर से आदमी अपनी आस्था बदलता है..’ कांग्रेस नेताओं के दल-बदल पर पीसीसी चीफ का बड़ा बयान

भोपाल। लोकसभा चुनाव की तारीखों का कुछ ही दिनों के अंदर ऐलान होने को है। सभी पार्टियां चुनाव में जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। वहीं, पार्टियों में बद-बदल का दौर भी लगातार देखने को मिल रहा है। इसी बीच कांग्रेस नेताओं के दल बदल पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान सामने आया है।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का कहना है, कि लालच और डर से आदमी अपनी आस्था बदलता है। जो लोग गए हैं उनको धन्यवाद। कांग्रेस पार्टी ने देश को आजाद कराया। नेता अपनी आस्था बदल सकता है, लेकिन कार्यकर्ता नहीं। हम लोग चुनाव हारे हैं, लेकिन निराश नहीं हैं।

भाजपा के बूथ विजय संकल्प अभियान पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा, कि 370 कर्जदार किसान, बेरोजगार, आत्महत्या करने वाले लोगों को ढूंढे। जनता लोकतंत्र में माई-बाप होती है। जनता इनका अहंकार देखे। वहीं, ओपिनियन पोल को लेकर जीतू पटवारी ने कहा, कि मैं अपनी बात रख चुका हूं। पीएम मोदी ने 2014 में जो कहा वह कितना काम हुआ। किसानों की आय डबल नहीं हुई, रोजगार नहीं मिला, प्रोपेगेंडा चलाएंगे, पोल चल रहे हैं। टीवी को भी प्रभाव में ले लिया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.