दिल्ली एनसीआर में बुधवार की दोपहर अचानक मौसम में बड़ा बदलाव हुआ. सुबह जहां तेज धूप की वजह से काफी गर्मी हो गई थी, वहीं दोपहर बाद आसमान में घने और काले बादल छाने और उत्तर पश्चिम दिशा से चलने वाली तेज हवाओं की वजह से मौसम सुहाना हो गया. मौसम विभाग से जारी अलर्ट के मुताबिक आज पहाड़ों से लेकर मैदान तक बारिश हो सकती है.
दिल्ली एनसीआर में भी कहीं धीमी तो कहीं तेज बारिश के आसार हैं. भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पैदा हुए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आज 13 मार्च और कल 14 मार्च को कहीं हल्की तो कई जगह मध्यम वर्षा हो सकती है. पहाड़ों पर बर्फबारी होने की पूरी संभावना है. मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही पूर्वानुमान जारी करते हुए दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई थी.
दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश का अनुमान
खासतौर पर नोएडा, गाजियाबाद और पूर्वी दिल्ली में कई जगह हल्की बारिश और मध्य दिल्ली में मध्यम बारिश का अनुमान है. इस रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पैदा हुए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में बदलाव हुआ है. इससे एक तरफ जहां पहाड़ों पर हल्की/मध्यम बारिश और बर्फबारी हो रही है, वहीं दिल्ली एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दक्षिण हरियाणा में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.
इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट
इसी प्रकार मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के लिए भी हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसी प्रकार उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी हल्की बारिश की संभावना है. बता दें कि बीते एक महीने से दिल्ली एनसीआर का तापमान लगातार बढ़ रहा है. इस समय अधिकतम तापमान बढ़ कर 31 डिग्री तक पहुंच गया है. हालांकि उम्मीद है कि इस बारिश की वजह से गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.