कांग्रेस विधायक का बड़ा बयान, टिकट फाइनल होने से पहले ही खुद को बताया बेहतर उम्मीदवार

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव बेहद करीब है। कुछ ही दिनों के अंदर तारीखों का ऐलान हो जाएगा। सभी पार्टियां चुनाव में जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। एक तरफ जहां बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है तो वहीं कांग्रेस भी जल्द एमपी के प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है। इसी बीच कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया ने IBC24 पर बड़ा बयान दिया है।

कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया ne कहा, कि  पार्टी का आदेश होगा तो मैं दतिया- भिंड लोकसभा से चुनाव लडूंगा। वहां मेरे बेहतर उम्मीदवार कोई नहीं है। भिंड के वोटर्स किसी ओर को पंसद नहीं करेंगे। बीजेपी लोकसभा चुनाव जीतने के दावे तो करती है। लेकिन, जीत नहीं पाएंगी। साल 2019 में बीजेपी को 22 करोड़ 90 लाख वोट मिले। OBC, SCST का वोट 43 करोड़ है। ये वोट कांग्रेस का है, जो इस बार मिलेगा। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मेरी बात नहीं मानी थी, इसलिए सरकार नहीं बनी। मैं आज भी अडिग हूं। पार्टी मेरी बात पहले मान लेती तो 50 से ज्यादा सीटें बीजेपी की नहीं आती। लेकिन, पार्टी ने नहीं मानी इसलिए बीजेपी आ गयी।

कांग्रेस विधायक  ने CAA लागू होने पर कहा, कि CAA कट्टरवादी लोगों के लिए अच्छा है। मोदी के फैसले देश को मजबूत करने वाले नहीं है। बीजेपी की गलत धरणा है। ये एक वर्ग को टारगेट कर रही है। मुस्लिम को टारगेट किया है, उनकी डिक्शनरी में कुछ शब्द है। हिंदू- मुस्लिम, आंतकवाद, पकिस्तान, गरीब, बेरोजगरी, पिछड़ों, रोजगार ये मुद्दे पर कुछ नहीं बोलते हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.