भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की ड्रोन दीदी किशोरी को सम्मान पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने विभिन्न राज्यों से आई महिलाओं को ड्रोन का भी वितरण किया। बता दे कि इस कार्यक्रम में प्रदेश से 102 महिलाएं भी वर्चुअली जुड़ी, जिन्होंने भोपाल में एक साथ ड्रोन उड़ाकर रिकॉर्ड बनाया। यह कार्यक्रम नेशनल इंस्टीट्यूट आफ पल्स रिसर्च सेंटर, फंदा में आयोजित किया गया।
महिलाओं से की चर्चा
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न राज्यों से आई महिलाओं से चर्चा की और उनके सफर के बारे में जाना।
गौरतलब है कि कृषि कार्य में लगी युवा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा ‘नमो ड्रोन दीदी’ योजना शुरू की गई है। इसमें मप्र ग्रामीण विकास विभाग के आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि वे इसका उपयोग कृषि कार्य में कर सकें।
नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड इस कार्य के लिए नोडल एजेंसी है। महिलाओं को डीजीसीए द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंसियों द्वारा रिमोट पायलट प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में ‘मन की बात’ में ‘नमो ड्रोन दीदी’ का जिक्र किया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.