शादी के दूसरे दिन ही 50 हजार रुपये व जेवर लेकर भागी दुल्हन, दूसरे युवक से शादी करने जा रही थी तभी पकड़ी गई

उज्जैन। महिदपुर में रहने वाले ड्राइवर ने डेढ़ लाख रुपये देकर एक युवती से शादी की थी। विवाह के दूसरे दिन ही दुल्हन 50 हजार रुपये व सोने-चांदी के जेवर लेकर रफूचक्कर हो गई थी। चार दिन पूर्व युवती आलोट में एक बार फिर शादी करने आई थी। सूचना मिलने पर उसने युवती के साथ उसके तीन अन्य साथियों को पकड़कर पुलिस को सौंपा। पुलिस मामले में फरार तीन अन्य की तलाश में जुटी है। एक आरोपित की गिरफ्तारी के लिए महाराष्ट्र के परभणी टीम भेजी है।

टीआइ राजवीरसिंह ने बताया कि दिलीपसिंह राजपूत उम्र 31 वर्ष निवासी महिदपुर ड्राइवरी करता है। विवाह नहीं होने पर दिलीप ने परिचित जीवन निवासी ग्राम आजमाबाद राघवी से संपर्क किया था। जीवन ने उसे ग्राम मुंडला सौंधिया झारड़ा निवासी पूजा व उसके पति सूरजमल से शादी के सिलसिले में मुलाकात करवाई थी।

दोनों ने विवाह करवाने के एवज में डेढ़ लाख रुपये लेकर श्रुति निवासी परभणी महाराष्ट्र से 27 जनवरी को करवा दी थी। शादी में दुल्हन का भाई बना शिवा, उत्तम, दरबार भी शामिल हुए थे। शादी के दूसरे दिन ही श्रुति 50 हजार रुपये व सोने-चांदी के जेवर लेकर भाग गई थी। दिलीप लगातार उसकी तलाश कर रहा था

दिलीप को पता लगा था कि श्रुति व उसके साथी इंटरनेट मीडिया वाटसअप पर ग्रुप बनाकर नए शिकार की तलाश करते हैं। उसे सूचना मिली थी कि श्रुति आलोट के ग्राम भीमगोल गांव में एक व्यक्ति से शादी करने वाली है। जिसके बाद वह अपने स्वजन के साथ मौके पर पहुंचा और वहां से श्रुति, दलाल जीवन, सेवा चौधरी और महिदपुर के बद्रीलाल को पकड़कर महिदपुर पुलिस को सौंप दिया था। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि श्रुति मूलरूप से कोटागुडम तेलंगाना की निवासी है।

वह इसी प्रकार लोगों को शादी के नाम पर झांसा देकर गायब हो जाती है। पुलिस मामले में तेलंगाना के उत्तमसिंह, शाजापुर के दरबार व झारड़ा निवासी पूजा की तलाश में जुटी है। शनिवार को पुलिस ने महाराष्ट्र के परवणी में भी छापेमारी की थी। वहीं गिरफ्तार चारों आरोपितों को कोर्ट ने चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.