समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, इस दिन तक बढ़ाई गई पंजीयन की तारीख

भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन चल रहा है, लेकिन इस बीच सरकार ने किसानों को एक और राहत दी है। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन की तारीख को आगे बढ़ाया गया है। अब किसान 10 मार्च तक गेहूं उपार्जन के लिए अपना पंजीयन करा सकते हैं। बता दें कि पहले पंजीयन की तारीख 1 मार्च से बढ़ाकर 6 मार्च की गई थी, लेकिन  अब पंजीयन की तारीख आगे बढ़ने से किसान वर्ग के लिए ये राहत की खबर साबित हो सकती है।

दरअसल, प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश की वजह से गेहूं की फसल भीगने का कारण कटाई का काम भी देरी से किया गया।  इसलिए कई जिलों से पंजीयन की तारीख बढ़ाने की मांग सामने आई थी, जिसके बाद सरकार ने गेहूं खरीदी का पंजीयन की तारीख बढ़ा दी गई है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.