इंदौर : लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में 24 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। 5 सीटों में दूसरी सूची में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होगा। इन होल्ड सीटों में इंदौर भी शामिल है। इसी बीच मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि इस बार इंदौर के वर्तमान सांसद शंकर लालवानी का टिकट कट गया है।
इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित महिला शक्ति वंदन कार्यक्रम में विजयवर्गीय ने कहा कि उड़ते उड़ते खबर मिली है कि सांसद शंकर लालवानी का टिकट इसलिए कट गया क्योंकि इस बार किसी महिला को टिकट देना है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि इस बार इंदौर से महिला सांसद होना चाहिए महिला को चुनाव लड़ाओ वो भी सेफ सीट से चुनाव लड़ाओ। हालांकि महिला उम्मीदवार कौन है इसकी पुष्टि नहीं की है। उन्होंने मंच से कहा कि पीएम मोदी महिलाओं को आगे बढ़ाना चाहते हैं। पीएम मोदी चाहते हैं कि मकान की रजिस्ट्री में महिलाओं का नाम है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.