सिवनी। जिले के धूमा थाना क्षेत्र के खमरिया में इकलौते पुत्र द्वारा अपने पिता की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है।पुलिस ने सोमवार को हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।जिस समय पुत्र ने घटना को अंजाम दिया उस समय घर पर कोई नहीं था। वहीं हत्यारा पुत्र शराब के नशे में था।
नशे की हालत में आए दिन पिता-पुत्र में विवाद होता था
धूमा थाना प्रभारी उप निरीक्षक सतीश उइके ने बताया है कि इकलौते पुत्र गोविंद को पिता हरिप्रसाद अरेवा (55) ने शराब पीने से रोका था।यह बात पुत्र को नागवार गुजरी।इसी बात को लेकर शराब के नशे में विवाद शुरू हो गया।इसके बाद वह दोपहर के समय घर पर सो रहा था।घर के सदस्य खेत पर गए थे।उसी समय आरोपित गोविंद ने कुल्हाड़ी से पिता पर हमला कर दिया, जिससे पिता की मौत हो गई।आसपास के ग्रामीण मौके घटना की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ स्वजनों व अन्य ग्रामीणों के बयान दर्ज किए।
आए दिन होता था विवाद
पुलिस के अनुसार आरोपित शादीशुदा है।दो माह पूर्व उसकी पत्नी भी मायके चली गई है।नशे की हालत में आए दिन पिता-पुत्र में विवाद होता था।इधर ग्रामीणों की माने तो मृतक हरिप्रसाद का आरोपित गोविंद इकलौता पुत्र है।उसके जन्म पर जमकर खुशियां मनाई गई थी।इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। थाना प्रभारी ने बताया है कि आरोपित से हत्या करने के लिए उपयोग में लाई गई कुल्हाड़ी जब्त की गई है।साथ ही अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे है।आज शाम तक आरोपित को न्यायालय में पेश किया जाएगा।न्यायालय से आदेश मिलने पर उसे जेल भेज दिया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.