भोपाल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में देशभर के करीब 150 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया गया। बताया जा रहा है कि बैठक में कुछ सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बन गई और आज उम्मीदवारों की सूची जारी की जा सकती है।
बता दें कि करीब एक दर्जन से ज्यादा लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान हो सकता है। भोपाल लोकसभा से आलोक शर्मा, विदिशा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, खजुराहो से बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और इंदौर से चौंकाने वाला नाम सामने आ सकता है। इतना ही नहीं दिल्ली में कुछ नामों पर मुहर लग चुकी है अब बस ऐलान होना बाकी है।
हालांकि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सार्वजनिक मंच से पहले भी कह चुके हैं कि उन्हें दिल्ली रास नहीं आती। यानि शिवराज राज्य की राजनीतिक करना चाहते हैं और वो दिल्ली नहीं जाना चाहते। पांच बार के सांसद रहने के बाद भी शिवराज दिल्ली क्यों नहीं जाना चाहते ये तो अब तक सामने नहीं आया है। देखा जाए तो शिवराज मध्यप्रदेश के बड़े लोकप्रिय नेता हैं और ऐसे में भाजपा उन्हें भुनाने का मौका नहीं छोड़ सकती।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.