21 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा… मरने के बाद भी दो लोगों को दे गया नई जिंदगी

इंदौर : इंदौर में अंगदान के लिए एक बार फिर से ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। इस अंगदान के बाद कई लोगों को नया जीवनदान मिला है। दरअसल अयोध्या धार्मिक यात्रा पर पैदल निकले देवास जिले के रहने वाले युवक देवांग का सांची में रोड हादसे के दौरान ब्रेन हेमरेज हो गया था जिसे इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था जहां डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद युवक को ब्रेन डेड घोषित कर दिया था। इसके बाद परिजनों ने अपने बेटे के अंगदान करने का निर्णय लिया और मुस्कान ग्रुप द्वारा बॉम्बे हॉस्पिटल से चोइथराम हॉस्पिटल के लिए 53 वां ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया।

परिजनों का कहना है कि मेरे बेटे के अंग से किसी की नई जिंदगी मिलेगी। डॉक्टर के अनुसार देवांग जोशी को जन्म से ही शरीर में एक किडनी थी जो बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती 42 वर्षीय महिला मरीज को प्रत्यारोपित की जा रही है और लीवर चोइथराम हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को प्रत्यारोपित की जाएगी। 21 वर्षीय युवक अपनी मौत के बाद भी दो लोगों को नई जिंदगी दे गया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.