अरब देशों के अधिकारियों ने आईआईएम इंदौर में सीखा प्रबंधन का पाठ

 इंदौर। आईआईएम इंदौर द्वारा यूएई और गल्फ कार्पोरेशन काउंसिल (जीसीसी ) राष्ट्रों के कार्यकारी अधिकारियों के लिए सामान्य प्रबंधन कोर्स का गुरुवार को समापन हुआ। आइआइएम परिसर में आयोजित समाराे में जनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम फार एग्जीक्यूटिव्स (जीएमपीई) बैच 12 (जीसीसी) और बैच 13 के 73 प्रतिभागियों को निदेशक हिमांश राय ने प्रमाण पत्र दिए।

इस अवसर पर प्रोग्राम कोआर्डिनेटर मनीष पोपली, अनिसुमा ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के निदेशक मनोहर पंजाबी और अनिसुमा प्रशिक्षण संस्थान के संस्थापक निदेशक डॉ. महेश चोटरानी भी उपस्थित रहे। बैच 12 में 27 पुरुष प्रतिभागी और एक महिला प्रतिभागी शामिल थीं। ये अधिकारी सऊदी अरब, कतर, कुवैत, ओमान और बहरीन से थे। बैच 13 में संयुक्त अरब अमीरात से 34 पुरुष प्रतिभागी और 11 महिला प्रतिभागी शामिल हुईं।

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए आइआइएम डायरेक्टर प्रो. राय ने प्रतिभागियों को तीन मूल सिद्धांत ‘धैर्य, आत्मनिरीक्षण व समभाव में गहराई से उतरने के लिए प्रोत्साहित किया आकर कहा कि आपके जीवन में अनुशासन हो यह सुनिश्चित करें। जीवन की असंख्य चुनौतियों से निपटने के लिए साहस, अनुकूलनशीलता और धैर्य अपरिहार्य गुण हैं।

उन्होंने सभी प्रतिभागियों को दृढ़ संकल्प के साथ विपरीत परिस्थितियों का सामना करने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि वर्क-लाइफ बैलेंस कठिन हो सकता है, लेकिन सचेतनता हमें वर्तमान क्षण को पूर्णता से जीने में मदद करती है। उन्होंने सभी से कहा, कि हम सभी को विनम्रता विकसित करने, जीवन के लिए कृतज्ञता व्यक्त करने और सभी के प्रति करुणा का भाव रखना चाहिए। हर दिन एक उद्देश्य के साथ अपने अगले अध्याय को शुरू करे।

संयुक्त अरब अमीरात व जीसीसी देशों में आइआइएम के 800 एलुमनाई

आइआइएम इंदौर द्वारा पिछले कुछ वर्षों में, संयुक्त अरब अमीरात और जीसीसी देशों में इस तरह के कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। यही वजह है कि इन देशों में आइआइएम इंदौर के एलुमनाई की संख्या 800 से अधिक हो चुकी है। आइआइएम ने यूएई और जीसीसी देशों में सीनियर लीडर के लिए एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम से लेकर दुबई में अधिकारियों के लिए जनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम सहित कई और पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। इसके अलावा संस्थान ने डिजिटल दुनिया में रणनीतिक वित्तीय प्रबंधन कार्यक्रम और रणनीतिक विपणन प्रबंधन कार्यक्रम भी शुरू किए हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.