भाजपा जल्द जारी कर सकती है प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, बैठक में कई नामों पर लगी अंतिम मुहर..

भोपाल। मध्य प्रदेश में भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए जल्द प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। आपको बता दें कि गुरुवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक देर रात तक जारी रही। बताया जा रहा है कि इस बैठक में कई नामों पर अंतिम मुहर लग गई है एक- दो दिन में भाजपा अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है। कमजोर सीटों पर भाजपा अपने प्रत्याशी पहले उतार सकती है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में हुई भाजपा की जीत के बाद अब भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए भी लगातार तैयारी कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई है, इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इस बैठक में मौजूद थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.