लोकसभा चुनाव: बीजेपी ने NDA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला किया सेट, कौन कहां कितने पर लड़ेगा?

लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई है. साथ ही साथ उम्मीदवारों के चुनाव को लेकर अंतिम मुहर लगा रही है. इस बीच पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 16 राज्यों के कई उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग गई है और पार्टी ने एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सेट कर दिया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज जारी हो सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पार्टी एनडीए में अपने सहयोगी दलों के लिए 6 सीटें छोड़ेगी.

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने अपना दल और आरएलडी के लिए 2-2 सीट तय की हैं. निषाद पार्टी और ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के लिए एक-एक सीट फिक्स की गई है. हालांकि आरएलडी के लिए कौन सी सीटें छोड़ी जाएं इस पर अभी फैसला नहीं हो पाया है. इसके अलावा असम में तीन सीटें अपने सहयोगियों के लिए बीजेपी छोड़ेगी. 2 सीट AGP और एक सीट यूपीपीएल के लिए छोड़ी गई है.

असम में 40 प्रतिशत सांसदों के कट सकते हैं टिकट

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा का कहना है कि सूबे में एनडीए के बीच सीट शेयरिंग को लेकर समझौता हो गया है. बीजेपी प्रदेश में 11 सीट पर चुनाव लड़ने जा रही है, जबकि उसकी सहयोगी असम गण परिषद (अगप) दो और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. सूत्रों का कहना है कि असम के लगभग 40 प्रतिशत सांसदों के टिकट कटने वाले हैं. सर्बानंद सोनोवाल डिब्रूगढ़ से चुनाव लडेंगे.

बताया जा रहा है कि हरियाणा की सभी 10 सीटों पर बीजेपी अकेले ही चुनाव लड़ सकती है, जबकि झारखंड में पार्टी अपने सहयोगी AJSU के लिए एक सीट छोड़ेगी. हालांकि बिहार में जेडीयू, चिराग पासवान की एलजेपी ( रामविलास), पशुपति पारस की एलजेपी( राष्ट्रीय), उपेन्द्र कुशवाह और जीतनराम मांझी के साथ सीट शेयरिंग पर फाइनल बातचीत होना अभी बाकी है. साथ ही महाराष्ट्र में शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी के साथ भी सीट शेयरिंग पर अभी फाइनल बातचीत बाकी है.

बीजेपी की पहली सूची में तेलंगाना से 4-5 उम्मीदवारों का ऐलान संभव

तेलंगाना के तीन सीटिंग सांसदों को इस बार फिर टिकट मिलने की संभावना है. जी किशन रेड्डी, बंदी संजय कुमार, अरविन्द धर्मपुरी को दोबारा चुनावी अखाड़े में उतारा जा सकता है. पहली सूची में तेलंगाना से 4-5 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान संभव है.

बीते दिन बीजेपी केंद्रीयय चुनाव समिति की बैठक रात करीब 11 बजे शुरू हो गई थी, जोकि सुबह 03:20 तक चली. उम्मीदवारों के नामों का चुनाव करने के लिए लगभग साढ़े चार घंटे मंथन किया गया. इस बैठक में 16 राज्यों के उम्मीदवारों पर चर्चा की गई है. इस दौरान करीब 125 उम्मीदवारों पर एक-एक कर मंथन किया गया. अब कहा जा रहा है कि पार्टी एक-दो दिन में अपनी पहली लिस्ट जारी कर देगी. बैठक में जेपी नड्डा के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई सूबे के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल रहे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.