अरे यार मैं जिंदा हूं…जानें पंचायत 2 एक्ट्रेस को क्यों देनी पड़ी सोशल मीडिया पर सफाई

‘पंचायत 2’ एक्ट्रेस आंचल तिवारी की मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बिहार में हुई सड़क दुर्घटना में आंचल का निधन हो गया है. लेकिन पूनम पांडे की तरह आंचल ने भी अचानक सोशल मीडिया पर आकर ये कह दिया है कि अरे यार मैं जिंदा हूं. हालांकि ये मामला बिल्कुल अलग है. पूनम की तरह आंचल ने जानबूझकर अपनी मौत की खबर वायरल नहीं की. तो आइये समझ लेते हैं कि आखिरकार ये क्या मामला है और क्यों पंचायत 2 की एक्ट्रेस को खुद सोशल मीडिया पर आकर ये सफाई देनी पड़ी.

दरअसल एक्ट्रेस आंचल तिवारी की मौत जरूर हुई है, लेकिन ये आंचल तिवारी ‘पंचायत 2’ की एक्ट्रेस नहीं हैं. रविवार 25 फरवरी 2024 को बिहार के कैमूर में सड़क हादसे में भोजपुरी सिनेमा के चार कलाकारों की मौत हो गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक भोजपुरी सिंगर छोटू पांडे अपनी टीम के साथ एक कार्यक्रम के लिए यूपी की ओर जा रहे थे. और एक बाइक सवार को बचाते हुए उनकी गाड़ी रास्ते में ही पलट गई. पीछे से आने वाली ट्रक के लिए अचानक ब्रेक लगाना मुश्किल हो गया और वो गाड़ी के साथ साथ बाइक को भी रौंद के आगे चली गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. जिसमें भोजपुरी एक्टर सत्यप्रकाश मिश्रा, सिंगर छोटू पांडे, एक्ट्रेस आंचल तिवारी और सिमरन श्रीवास्तव का नाम शामिल है.

नाम की वजह से हुआ कन्फ्यूजन

एक्ट्रेस आंचल तिवारी का नाम सुनते ही सभी ने ये अंदाजा लगा लिया कि पंचायत एक्ट्रेस की मौत हो गई है. नाम एक जैसा होने की वजह से सभी को इस कन्फ्यूजन का सामना करना पड़ा. हालांकि इस पूरे मामले को लेकर पंचायत 2 फेम आंचल तिवारी काफी नाराज हैं और उनका मानना है कि बिना वेरिफिकेशन उनकी फोटो का इस्तेमाल करना गलत है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.