गौवंश रक्षक साधराम यादव के हत्यारों का आतंकी संगठनों से कनेक्शन, प्रदेश में पहली बार हत्यारों पर लगा UAPA
कवर्धा : कवर्धा हिन्दू गौवंश रक्षक साधराम यादव के हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी के आतंकी संगठनों से तार जुड़े होने की आशंका है। आरोपी ने राम मंदिर प्रतिष्ठा के एक दिन पहले दहशत फ़ैलाने के लिए जिहादी मानसिकता से हत्या की थी। मामले में पुलिस ने 16 UAPA की धारा लगाई थी। जो छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार लगी है।
कवर्धा हिन्दू गौवंश रक्षक साधराम यादव के हत्या होने के बाद तुरंत 5 आरोपियों सहित 1 अपचारी की गिरफ्तारी की गई थी। जिसमें लगातार कवर्धा का माहौल गर्म रहा है और संप्रदाय विशेष से आने वाले सभी आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर मृतक साधराम यादव के परिवार जन, विहिप, बजरंगदल, सर्वसमाज पिछले दिनों सड़कों में उतरे थे। साथ ही 7 दिनों को अन्दर हत्या के कारण को स्पष्ट करने की चेतावनी दी थी, नहीं तो पूरे छत्तीसगढ़ बंद कराने और उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी दी थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.