बड़ी खबर : दिल्ली कूच को लेकर Khanauri Border पर हंगामे के आसार

खनौरी बॉर्डर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली कूच को लेकर खनौरी बॉर्डर पर हंगामे के आसार देखने को मिल सकते है। हालांकि अभी किसी किसान नेता का दिल्ली कूच का ऐलान सामने नहीं आया है, लेकिन किसान आज इकट्ठे होकर सभी किसानों को ट्रैक्टर तैयार रखने की बात कह रहे है। इन किसानों का कहना है कि आज हर हाल में दिल्ली कूच करना है। फिलहाल बॉर्डर पर शांति का माहौल बना हुआ है।

बता दें कि केंद्रीय मंत्रियों और किसानों की रविवार शाम को 8:30 बजे मीटिंग शुरू हुई थी। मीटिंग में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, नित्यानंद राय, पीयूष गोयल समेत मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर, जगजीत सिंह डल्लेवाल मौजूद थे। वहीं किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि सभी जत्थेबंदियों से 19 और 20 फरवरी को विचार-विमर्श करेंगे। इसके बाद 20 की शाम को अपना फैसला बता देंगे। 21 की सुबह 11 बजे तक दिल्ली कूच को स्टैंडबाय पर रखा है। उधर, आंदोलन के छठें दिन शंभू और खनौरी बॉर्डर पर तो शांति रही, लेकिन भाकियू उगराहां का रोष प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.