Digvijaya का बड़ा बयान, कहा – Kamal Nath पर ED , IT और CBI का दबाव, लेकिन उनका चरित्र दबाव में आने वाला नहीं है…

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भोपाल में रविवार को कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच एक बड़ा बयान दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मेरी कमलनाथ जी से लगातार चर्चा हो रही है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ को हम सब इंदिरा गांधी जी का तीसरा पुत्र मानते थे। कमलनाथ ने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है। कमलनाथ केंद्र में मंत्री रहे एआईसीसी में महामंत्री, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री भी रहे हैं। मुझे नहीं लगता कमलनाथ कांग्रेस पार्टी को छोड़ेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ जी से लगातार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की भी चर्चा चल रही है। आईटी, ईडी और सीबीआई का जो दबाव सब पर है वह उन पर भी है। लेकिन कमलनाथ जी का ऐसा चरित्र नहीं है कि वह किसी दबाव में आएंगे। वे और कैसे खंडन करें ना तो उन्होंने अभी कांग्रेस से इस्तीफा दिया है और ना ही वह भाजपा में शामिल हुए हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.