कमलनाथ के BJP में जाने के सवाल पर जीतू पटवारी का बयान, कहा-‘सब भ्रमित बातें है कोई भी कहीं नहीं जा रहा’
आगर मालवा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की बीजेपी में जाने की अटकलों से उठे सियासी तूफान के बीच पीसीसी चीफ जीतू पटवारी माँ की शरण में पहुंचे हैं। पीसीसी चीफ अचानक आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित प्रसिद्ध माँ बगलामुखी मन्दिर में पहुंचे और विधि विधान से सपत्नीक माता का पूजन अनुष्ठान किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। कमलनाथ के भाजपा में जाने के सवाल पर जीतू पटवारी बोले की सब भ्रमित बातें है कोई भी कहीं नहीं जा रहा है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में कुछ ही दिनों का समय बचा है। इससे पहले विपक्ष को लगातार झटके लग रहे हैं। कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ बीजेपी में शामिल होने की खबरें आई थी जिससे सियासी गलियारों में हलचल मची हुई थी। इस मामले में PCC चीफ जीतू पटवारी ने बयान देेते हुए कहा कि सब भ्रमित बातें है कोई भी कहीं नहीं जा रहा है। अब देखना ये है कि क्या कमलनाथ में बीजेपी में शामिल होंगे या सिर्फ यह एक अपवाह है!
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.