हर पल रहते हैं बेचैन, उड़ी रातों की नींद..बेटी ईशा और दामाद के तलाक से धर्मेंद्र को लगा सदमा, बोले-‘अलग मत हो, फैसले पर दोबारा सोचो’

मुंबई: बी-टाउन के गलियारों में इस समय देओल फैमिली के चर्चे हैं। जब से ईशा देओल और भरत तख्तानी के तलाक की खबरें आई हैं तब से ही हर कोई हैरान है। वहीं बेटी का घर टूटने से एक्टर धर्मेंद्र का भी बुरा हाल है। आखिर कौन मां-बाप ये चाहता कि उसकी औलाद का हंसता खेलता घर बिखर जाए। बेटा का बहू से या बेटी का दामाद से रिश्ता टूट जाए। धर्मेंद्र भी यही चाहते थे कि उनकी बड़ी बेटी ईशा पति से तलाक ना ले। जी हां, आपने ठीक सुना। बेटी के तलाक से धर्मेंद्र को सदमा लगा है।

एक पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक  रिवार से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया कि धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि बेटी का तलाक हो। उन्होंने ईशा देओल से तलाक के इस फैसले पर दोबारा विचार करने के लिए कहा है। बेटी ईशा की जिंदगी में अभी जो हो रहा है उससे धर्मेंद्र बेचैन हैं। उनकी रातों की नींद उड़ गई है।

सोर्स ने यह भी बताया कि धर्मेंद्र ने ईशा और भरत दोनों को समझाने की कोशिश की, पर वो नहीं माने। किसी भी मां-बाप को अच्छा नहीं लगेगा कि उसके बच्चों का घर बिखर जाए। धर्मेंद्र एक पिता हैं और हर कोई उनके इस दर्द को समझ सकता है। सोर्स ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि वह (धर्मेंद्र) बेटी ईशा के फैसले के खिलाफ हैं पर वह चाहते हैं कि ईशा इस फैसले पर दोबारा सोचें।

सोर्स ने आगे कहा- ‘ईशा और भरत दोनों धर्मेंद्र का बहुत सम्मान करते हैं। भरत देओल परिवार के लिए बेटे की तरह हैं जबकि ईशा पिता धर्मेंद्र की आंखों का तारा हैं और वह चाहते हैं कि वह हमेशा खुश रहें पर अभी भी स्थिति से वह दुखी हैं। ईशा और भरत की दोनों बेटियां- राध्या और मिराया, दादा-दादी और नाना-नानी के बहुत करीब हैं। अलग होने से बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ता है और इसलिए धरमजी को लगता है कि अगर शादी को बचाया जा सकता है तो बचाया जाना चाहिए।’

बेटी के सपोर्ट में हेमा मालिनी !

इससे पहले एक वेब पोर्टल में कहा गया था कि  हेमा मालिनी बेटी ईशा और दामाद भरत के तलाक के पक्ष में हैं। इस मामले में वह बेटी ईशा की तरफ हैं। सोर्सेस के मुताबिक  ईशा और भरत तख्तानी के बीच पिछले कुछ समय से मतभेद चल रहे थे। तलाक की भी चर्चा चल रही थी। बताया जा रहा है कि ईशा और भरत काफी समय से एक-दूसरे से अलग होने का मन बना रहे थे, बस वो अनाउंसमेंट के लिए सही पल का इंतजार कर रहे थे। वहीं सोर्स ने यह भी बताया कि हेमा मालिनी बेटी की जिंदगी में दखल नहीं देंगी, और वह उनके साथ खड़ी हैं।

ईशा देओल और भरत तख्तानी ने 2012 में शादी की थी। इस शादी में फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियां शामिल हुई थीं। दोनों बचपन के दोस्त रहे हैं पर अब कुछ वजहों के कारण ईशा और भरत अलग हो गए। दोनों ने एक ज्वाइंट स्टेंटमेंट में कहा था-हमारे जीवन में इस बदलाव के माध्यम से, हमारे बच्चों का सर्वोत्तम हित और कल्याण हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है और रहेगा। हम इस बात की सराहना करेंगे कि हमारी निजता का सम्मान किया गया है।’

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.