दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पंडाल गिरा, हादसे में 8 लोग जख्मी

नई दिल्ली: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास आज एक अस्थायी ढांचा गिरने से आठ लोग घायल हो गए. अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या मलबे के नीचे और लोग फंसे हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह ढांचा एक शादी के लिए बनाया गया था। दिल्ली पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी बचाव अभियान चला रहे हैं।

डीसीपी ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जो हिस्सा गिरा है वह काफी बड़ा है. मलबे को हटाया जा रहा है। स्टेडियम के गार्ड ने  कहा, गनीमत रही की हादसे में किसी की जान नहीं गई।जब हादसा हुआ उस वक्त अधिकतर श्रमिक ब्रेकफास्ट करने गए थे। वरना यह हादसा बहुत बड़ा हो सकता था. कुछ लोग वहां से आ-जा रहे थे, वही लॉन हैंगर की चपेट में आ गए. मौके पर एंबुलेंस मौजूद हैं।

फायर ब्रिगेड की टीम मलबे के बीच जांच कर रही है कि कहीं कोई इसके नीचे दबा न हो. हादसे के घायलों को सफदरजंग अस्पताल और दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.