सीएम हाउस के बाहर दिनदहाड़े चोरी, कार का शीशा तोड़कर 14 लाख रुपये उड़ा ले भागे अपराधी

Ranchi: झारखंड में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। आए दिन यहां अपराधी लूट, चोरी की घटना को अंजाम देते रहते हैं। अपराधी इस कदर बेखौफ हो गए हैं कि उन्होंने कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास के पास भी लूट की घटना को अंजाम दे दिया।

जानकारी के मुताबिक कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास के पास राम मंदिर के पास 2 अपराधियों ने कार का शीशा तोड़कर 14 लाख रुपये चोरी कर लिए। कार के मालिक उमेश पांडे ने पुलिस पर घटना की शिकायत दर्ज कराई। उमेश पांडे ने पुलिस को बताया कि वह रांची में गोंदा थाना क्षेत्र स्थित सरोजनी अपार्टमेंट में रहता है। उमेश पांडे ने बैंक से पैसा निकाला और कांके रोड पहुंचे। राम मंदिर के पास गाड़ी से उतर कर उमेश पांडे सड़क की दूसरी ओर कुछ सामान लेने चले गए। रुपये से भरा बैग गाड़ी में ही था। इसी बीच बाइक पर 2 अपराधी पहुंचे और शीशा तोड़कर बैग निकाल लिया और मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने सीसीटीवी का फुटेज खंगाला। पुलिस का कहना है कि उमेश पांडे की कार में ड्राइवर बैठा हुआ था, लेकिन दोनों अपराधियों ने काफी कम समय में घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। ड्राइवर जब तक कुछ कर पाता दोनों अपराधी काफी दूर निकल गए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.