भोपाल। विधानसभा चुनाव के बाद अब सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसी बीच मध्यप्रदेश की राजधानी में आज पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी मौजूद रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वीडी शर्मा ने बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन की जानकारी दी। वीडी शर्मा ने लोकसभा चुनाव पर कहा, कि बीजेपी के दिल्ली से ही लोकसभा टिकट तय होंगे! चेहरों से लेकर समय सब कुछ दिल्ली से तय होगा।
बता दें कि कई दिनों से सोशल मीडिया पर कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबरें सामने आ रही थी। इस सवाल पर वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम का विरोध प्रकट किया गया है। उसे विरोध के चलते जिन कांग्रेसियों के मन में कोई पीड़ा है और वह भाजपा में शामिल होना चाहते तो उनके लिए भाजपा के दरवाजे खुले हैं उनका स्वागत करते है।
टिकट वितरण पर बोले वीडी शर्मा
वीडी शर्मा का ने कहा, कि टिकट वितरण को लेकर दिल्ली हाई कमान तय करेगा, कि कब विचार शुरू करना है, कब टिकट पर विचार करना है और कौन कहां से चुनाव लड़ेगा यह केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा। टिकट वितरण में चौंकाने के सवाल पर वीडी शर्मा का ने कहा, कि कुछ भी हो सकता है। भोजशाला के सवाल पर वीडी शर्मा ने कहा, कि मामला क़ानून है। यह सब कोर्ट तय करेगा। लेकिन, एक बात तय है मोदीजी के नेतृत्व में गुलामी की आईडेंटिटी हटाई जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.