प्रदेश के 12 जिलों में खुलेंगे नए आंगनबाड़ी केंद्र, महिला एवं बाल विकास मंत्री ने किया ऐलान

भोपाल: प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) कार्यक्रम के अंतर्गत “सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0” के अंतर्गत विशेष जनजाति क्षेत्र (पीवीजीटी) क्षेत्र में केन्द्र सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 194 नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्वीकृति दी है। महिला-बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि हम प्रदेश की महिलाओं एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

 देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश को आंगनवाड़ियों की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में आंगनवाड़ियों का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा, ताकि बच्चों को इसका लाभ मिल सके। महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने इसके लिये केन्द्र सरकार का आभार माना है। नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र खुलने से विशेष जनजाति क्षेत्रों के बच्चों को आंगनबाड़ी के माध्यम से उचित पालन-पोषण में सहायता मिलेगी।

देश के 20 जिलों में खुलेंगे 194 आंगनबाड़ी केन्द्र

प्रदेश के 20 जिलों में शिवपुरी में 34, श्योपुर में 33, शहडोल 23, उमरिया 23, गुना 14, डिंडोरी 12, अशोकनगर 10, अनूपपुर 7, मंडला 6, विदिशा 5, बालाघाट 5, ग्वालियर 5, दतिया 4, जबलपुर 3, सीधी 4, मुरैना 2 एवं कटनी, छिंदवाड़ा, भिंड और रायसेन में 1-1 नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रों को मिलाकर कुल 194 नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र खुलेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.