छतरपुर में डॉक्टर ने की होमगार्ड से बदसलूकी, कहा – कलेक्टर वलेक्टर की धमकी दोगे तो नचवा दूंगा..

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो जिला अस्पताल का है। वीडियो में डॉक्टर होमगार्ड के साथ अभद्रता करते हुए दिखाई दे रहा है। डॉक्टर होमगार्ड से कहता है कि कलेक्टर वलेक्टर से मैं नहीं डरता हूं और फिर मरीज का पर्चा फेंक देता है। इस दौरान डॉक्टर होमगार्ड से कह रहा है कि तुम निवेदन नहीं डंडा करते हो उसके बाद डॉक्टर साहब घायल के कागज भी फेंक देते हैं।

वायरल वीडियो में डॉक्टर ने कहा है कि कलेक्टर की धमकी दोगे तो नचवा दूंगा। मैं कलेक्टर से नहीं डरता हूं। बताया जा रहा है कि यह घटना 12 फरवरी की है जब सड़क दुर्घटना में घायल नितेश दीक्षित नाम के अतिथि शिक्षक को बारीगढ़ अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सिटी स्कैन और एक्स-रे के लिए भेजा गया था।

डॉक्टर का नाम अरुणेंद्र शुक्ला बताया जा रहा है। घायल शख्स के साथ होमगार्ड पहुंचा था होमगार्ड घायल शख्स का परिचित था। डॉक्टर होमगार्ड से इतना नाराज हो गए की उन्होंने मरीज का पर्चा तक फेंक दिया इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.