रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, बीजद का कोई भी नेता मौजूद नहीं रहा

ओडिशा की तीन राज्यसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के तौर पर बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र दाखिल किए। वैष्णव ने ओडिशा विधानसभा परिसर में राज्यसभा निर्वाचन पीठासीन अधिकारी अबनीकांत पटनायक के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए। राज्य में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने बुधवार को राज्यसभा चुनाव में वैष्णव की उम्मीदवार के समर्थन का ऐलान किया था। बीजद ने 2019 में राज्यसभा चुनाव के दौरान भी वैष्णव की उम्मीदवारी का समर्थन किया था।

बीजद का कोई भी नेता मौजूद नहीं
रेलवे, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री वैष्णव के साथ नामांकन दाखिल करते समय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल और पार्टी के 13 विधायक मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री ने जब नामांकन पत्र दाखिल किया, तब बीजद का कोई भी नेता मौजूद नहीं था। वैष्णव ने जब 2019 के राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए थे, तब बीजद नेता सस्मित पात्रा और अमर पटनायक मौजूद थे। बीजद के दो उम्मीदवार देबाशीष सामंतराय और सुभाशीष खुंटिया पहले ही राज्यसभा चुनाव के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं।

एक सीट भाजपा के लिए छोड़ी 
ओडिशा विधानसभा में बीजद विधायकों की संख्या को देखते हुए उसके तीन उम्मीदवारों की जीत तय मानी जा रही है। हालांकि, नवीन पटनायक की पार्टी ने दो उम्मीदवार उतारने को प्राथमिकता दी और एक सीट भाजपा उम्मीदवार वैष्णव के लिए छोड़ दी। ओडिशा से राज्यसभा सदस्य के रूप में वैष्णव, अमर पटनायक और प्रशांत नंदा का कार्यकाल इस साल अप्रैल में समाप्त होगा। विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे के बीच होगा। मतगणना उसी दिन शाम पांच बजे होगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.