असम में लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका, दो विधायकों ने दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले असम में कांग्रेस के विधायक कमलाख्या डे पुरकायस्थ ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दिया है। इस संबंध में उन्होंने एपीसीसी अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने ये बताया कि वे केवल कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्य के रूप में काम करना जारी रखेंगे।

कमलाख्या डे ने एपीसीसी अध्यक्ष भूपेन बोरा को लिखी चिट्ठी में कहा, ‘मैं तत्काल प्रभाव से असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देता हूं और केवल कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्य के रूप में काम करना जारी रखूंगा।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने बताया कि, ‘आज कांग्रेस के दो विधायकों बसंत दास और कमलाख्या डे पुरकायस्थ ने असम सरकार को अपना समर्थन दिया है। इससे पहले कांग्रेस के दो विधायक शशिकांत दास और सिद्दीकी अहमद ने अपना समर्थन दिया था। अब तक कांग्रेस के चार विधायक सरकार को अपना समर्थन दे चुके हैं।’ उन्होंने कहा, ‘आने वाले दिनों में सभी विपक्षी विधायक सरकार को अपना समर्थन देंगे।’

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.