करकेली जनपद पंचायत की मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी प्रेरणा परमहंस को रिश्‍वत लेते पकड़ा गया

उमरिया। जिले की करकेली जनपद पंचायत की मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी प्रेरणा परमहंस को दस हजार रुपये की रिश्‍वत लेते हुए पकड़ा गया है।

आवेदक सरपंच प्रमोद यादव की श‍िकायत पर रीवा लोकायुक्‍त टीम ने यह कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार लोकायुक्‍त टीम ने जिला मुख्‍यालय पर आरोपित के शासकीय आवास पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

बताया जाता है कि शिकायतकर्ता प्रमोद यादव सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए नाडेप निर्माण के भुगतान और सरपंच तथा पंचों के मानदेय भुगतान के एवज में 10,000 रुपए रिश्वत की मांग की गई थी।
सत्यापन पर रिश्वत की मांग करना पाए जाने से धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 का प्रकरण पंजीबद्ध कर ट्रैप कार्रवाई कर आरोप‍ित मुख्य कार्यपालन अधिकारी को उमरिया स्थित उनके शासकीय आवास में 10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार और उनकी टीम ने इस कार्रवाई को पूरा किया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.