इंदौर: हरदा में हुए हादसे के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री और कलेक्टर के निर्देश के बाद जिला प्रशासन शहर में पटाखा फैक्ट्रीयों को चेक कर रहा है। इसी के तहत एसडीएम और एसीपी की टीम तेजाजी नगर क्षेत्र में कार्रवाई करने के लिए पहुंच गई।
पुलिस और प्रशासन की टीम तेजाजी नगर पहुंची और यहां पर 14 पटाखा गोदामों को चेक किया है, जांच में पाया गया की चार गोदाम नियमों के विरुद्ध चल रहे थे। किसी गोदाम में अनुमति प्राप्त नहीं थी, तो किसी गोदाम में इलेक्ट्रिसिटी की लाइन गोदाम के अंदर से ही सप्लाई की जा रही थी, जिस से भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता था, ऐसे चार गोदाम को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके पर ही सील किया है।
एसीपी आशीष पटेल का कहना है कि प्रशासन के साथ मिलकर यह करवाई क्षेत्र में की जा रही है, जिस में चार गोदाम को सील किया गया है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। आपको बता दें कि जिला प्रशासन और पुलिस विभाग अलग-अलग टीमों के साथ गोदाम की जांच के लिए मैदान में उतर गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.