हरदा में धमाके के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट, पटाखा कारोबारी की दुकान में मारा छापा, दुकानदारों को नोटिस जारी कर किया तलब
ग्वालियर। हरदा में पटाखा विस्फोट हादसा के बाद पुलिस प्रशासन मध्य प्रदेश में चौकस हो गया है। ग्वालियर में भी आज पुलिस और प्रशासन की टीम ने पटाखा कारोबार पर छापा मार कार्रवाई की। ग्वालियर के गिरवाई स्थित पटाखा बाजार में पुलिस और प्रशासन की टीम जांच करने के लिए पहुंची। जहां पटाखा दुकानों में रखे स्टॉक और लाइसेंस और कारोबार के कागजात सहित अन्य चीजों की जांच की जा रही है। हालांकि छापा की जानकारी लगते ही पटाखा बाजार में कई दुकानें बंद हो गई थी।
वहीं पुलिस की रेड में शामिल सीएसपी चंद्रभान सिंह का कहना है कि जिस तरह से फटाका मार्केट संचालित हो रही है। वह नियम विरुद्ध है। क्योंकि गिरवाई रहवासी इलाका है। वहां इस तरह से मार्केट संचालित नहीं किया जा सकता है। चंद्रभान का कहना है कि सभी दुकानदारों को नोटिस देकर तलब किया जा रहा है। उनकी दुकानों की जांच की जा रही है, जिसके बाद पूर्ण तरीके से खुलासा हो पाएगा कि किस दुकान में कितने पटाखे वैध और अवैध है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.