बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बडोरा चौक पर एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह से होटल में रखे गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गए। लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। आपको बता दें कि तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
बडोरा चौक में अनीता रेस्टोरेंट में रात में अचानक आग लग गई थी। रेस्टोरेंट आग की लपटों से घिर गया। रेस्टोरेंट में लगी आग इतनी तेज थी कि बगल में बने दूसरे रेस्टोरेंट में भी आग की लपटे पहुंच गई और यहां पर भी आग ने विकराल रूप ले लिया।
बताया जा रहा है की रात में रेस्टोरेंट बंद होने के बाद यह आग लगी थी।
रेस्टोरेंट से आग की लपटे उठती देख यंहा से गुजरने वाले राहगीरों ने और चौक पर स्थित केके वर्मा पेट्रोल पंप के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी l बैतूल बाजार पुलिस के साथ बैतूल पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। बैतूल बाजार नगर परिषद और बैतूल की दमकल गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। रेस्टोरेंट में आग लगने की वजह से होटल में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ था। रेस्टोरेंट में आग किन कारण से लगी इसका पता नही चला है। इस भीषण आग से रेस्टोरेंट पूरी तरह से जलकर खाक हो गए है l
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.