दिल्ली में आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार के बीच गहमागहमी तेज हो गई है. पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी के कई नेता ED के रडार पर है. मंगलवार को पार्टी के कई बड़े नेताओं के यहां ED ने छापेमारी की. जिसके बाद दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया है साथ ही ED को केंद्र सरकार का पसंदीदा हथियार करार दिया है.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मंत्री आतिशी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि मंगलवार को केंद्र सरकार के पसंदीदा हथियार ED ने आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के यहां छापेमारी की. ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल निजी सचिव विभव कुमार और पार्टी के सांसद एनडी गुप्ता के घर छापेमारी की. ED की ये कार्रवाई करीब 18 घंटे तक चली.
‘ED के इतिहास का ऐतिहासिक पंचनामा’
मंत्री ने कहा कि हैरानी की बात ये है कि ED के अधिकारियों ने न ही निजी सचिव विभव कुमार और न ही एनडी गुप्ता के घर की तलाशी ली न ही किसी तरह की कोई पूछताछ की और न ही किसी कागजों की जांच पड़ताल की. मंत्री ने कहा कि ये ED के इतिहास में पहली बार होगा किस आधार पर यह छापेमारी की गई इस बात की जानकारी भी अधिकारियों ने नहीं दी. इस दौरान एक पंचनामा दिखाते हुए उन्होंने कहा कि 16 घंटे की रेड खत्म होने के बाद इस पंचनामे में दस्तखत किए गए. इस पंचनामे में केस या ECIR की जानकारी नहीं दी गई. मंत्री ने पंचनामे को ED के इतिहास का ऐतिहासिक पंचनामा बताया.
‘ड्राइंग रूम में बैठे रहे ED के अधिकारी’
मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निजी सचिव विभव कुमार के घर पर 16 घंटे तक छापेमारी की गई. इस दौरान ED के अधिकारी सिर्फ ड्राइंग रूम में ही बैठे रहे और पूरी दुनिया में छापेमारी का तमाशा चलता रहा. मंत्री ने बताया कि ED ने सचिव की दो जीमेल आईडी के अकाउंट का डाउनलोड लिया साथ ही परिवार के लोगों के तीन फोन लिए. उन्होंने कहा कि अब तो ED ने पूछताछ और तलाशी करने का दिखावा भी नहीं किया. ऐसे में ED ने अपना असली रूप सभी के सामने रख दिया है.
‘छापेमारी का मकसत केजरीवाल को कुचलना’
आतिशी ने कहा कि छापेमारी के जरिए ईडी का मकसद सिर्फ अरविंद केजरीवाल को साजिश के तहत कुचलना है. आतिशी ने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पता है कि अगर कोई उन्हें चुनौती दे सकता है तो वो एक ही बंदा अरविंद केजरीवाल है. इसीलिए सरकार ने ED को सिर्फ एक काम में लगा दिया है कि अरविंद केजरीवाल के सभी काम करने वाले नेताओं को जेल में डाल दो. उन्होंने कहा कि पहले यह तय किया जाता है किसे जेल में डालना है उसके बाद किस केस में डालना है ये तय किया जाता है.
‘ये ED की गुंडागर्दी है’
इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ED की छापेमारी को गुंडागर्दी बताया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पीए के घर ED के 23 अधिकारियों ने 16 घंटे तक छापेमारी की. इस दौरान न ही गहने मिले न ही पैसा और न ही कोई कागजात.
आपको बता दें कि मंगलवार को ED ने सीएम के निजी सचिव और आम आदमी पार्टी से जुड़े कुछ अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. ED दिल्ली आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले की जांच कर रही है. इससे पहले दिल्ली के आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सतेंद्र जैन पर भी कार्रवाई की गई और उन्हें जेल भेज दिया गया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.