मध्यप्रदेश के हरदा जिला मुख्यालय पर आज एक पटाखा फैक्ट्री में सिलसिलेवार विस्फोट और आग लगने की घटना के मामले में यहां सिविल लाइन थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मुख्य आरोपी राजेश अग्रवाल समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार फैक्ट्री संचालक राजेश अग्रवाल के अलावा सोमेश अग्रवाल और रफीक नाम के एक आरोपी को रात्रि में गिरफ्तार किया गया। आरोपी भागने की फिराक में थे, तभी उन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 304, 308 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा विस्फोटक अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। इस बीच घटनास्थल से मलबा हटाने का कार्य देर रात में भी जारी रहा। बता दें हरदा की फैक्ट्री में धमाका होने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 150 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हो गए है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुधवार को दिन में हरदा जाएंगे और स्थिति का जायजा लेंगे। इसके पहले वे भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचे, जहां पर इस हादसे में घायल लोगों को भर्ती कराया गया है। उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उनके बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
हरदा हादसे के कारण भोपाल में बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश चुनाव प्रबंधन कार्यालय का पूजन एवं उद्घाटन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल के अनुसार यह कार्यक्रम स्थगित किया गया है, लेकिन प्रदेश चुनाव समिति की बैठक दिन में एक बजे होगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.