खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक कार सनावद – खरगोन मार्ग पर 40 फीट ऊंचे पुल से इंदिरा सागर नहर में गिर गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने कार को बाहर निकाला। इसके बाद दंपति के शवों को बाहर निकाला गया। नहर के 40 फीट ऊंचे पुल से कार गिरने की सूचना पर हड़कंप मच गया था।
मृतक किसान है वह अपनी पत्नी रेखा के साथ खरगोन शहर जा रहा था। बताया जा रहा है कि कुंडिया के पास स्थित इंदिरा सागर बांध की मुख्य नहर के नजदीक पहुंचने पर कार अनियंत्रित हो गई थी और नहर में गिर गई। गांव के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। तत्काल सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि कार किन करण के चलते अनियंत्रित हुई।
इस मामले में सीतापुर पुलिस चौकी इंचार्ज सुदर्शन ने बताया कि दंपति शहर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हुआ और दोनों की मौत हो गई है। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रस्सी के सहारे कार को बाहर निकाला ग्रामीणों ने भी बचाव अभियान में पुलिस की मदद की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.