देवास/हाटपीपल्या। मोबाइल कैसीनो आनलाइन सट्टा कांड में पिछले दिनों हाटपीपल्या में एक व्यापारी के पुत्र द्वारा आत्महत्या कर लेने के बाद पुलिस द्वारा इस मामले में करीब आधा दर्जन आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
इनमें से एक आरोपित हाटपीपल्या निवासी जाकिर पुत्र अयूब पठान के दो मकानों पर प्रशासन ने सोमवार सुबह से दोपहर तक पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाया।
एक मकान में कार्रवाई हाटपीपल्या के वार्ड क्रमांक-15 में ड्रीमलैंड सिटी में की गई। यहां टीन शेड के रूप में बने मकान को धराशाई किया गया।
कच्चे मकान पर भी कार्रवाई
वार्ड क्रमांक-11 स्थित आरोपित के कवेलू के कच्चे मकान पर भी कार्रवाई की गई। इस दौरान बागली एसडीएम आनंद मालवीया, एसडीओपी सृष्टि भार्गव, हाटपीपल्या तहसीलदार संगीता गोलिया सहित आसपास के कई थानों का फोर्स तैनात रहा।
गौरतलब है कि 31 दिसंबर को व्यापारी के पुत्र योगेश अग्रवाल ने फंदे पर लटककर जान दी थी, मौके पर मिले सुसाइड नोट से आनलाइन सट्टे के जाल में फंसकर रुपए हारने का उल्लेख था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.