लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का टिकट का फॉर्मूला हुआ तय, इतनी सीटों पर युवाओं को मिलेगा मौका, बाकि की सीटों पर…
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी ने लोकसभा की तैयारियां शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव को लेकर पारटी कोी गलती नहीं करना चाहती। वर्तमान में मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पास 29 में से मात्र 1 छिंदवाड़ा सीट है। इस सीट पर बीजेपी की भी निगाहें है। उधर कांग्रेस एमपी में ज्यादा सीट जीतने के लिए फॉर्मूला तय कर रही है। जिसे लेकर आज भोपाल के पीसीसी दफ्तर में बैठक हुई।
आज की इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का टिकट का फॉर्मूला तय कर लिया है। इस फॉर्मूला को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश की 14 से 15 सीटों पर युवाओं को टिकट देने जा रही है। बाकी सीटों पर वरिष्ठ नेताओं को पार्टी चुनाव लड़ावायेगी।
दूसरी ओर कांग्रेस के कई नेताओं ने लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया जब इस बारे में पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। पार्टी जिसे कहेगी उसे चुनाव लड़ना होगा। पार्टी का फैसला ही अंतिम होगा।
इस दौरान कमलनाथ के कोई भी कही जाने के लिए स्वतंत्र है बयान पर सज्जन सिंह ने सफाई देते हुआ कहा कि बीजेपी हमारे कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित करने के लिए ये काम कर रही है। कमल नाथ के बयान को गलत तरीके से पेश कर रही है। ऐसा कुछ नहीं है। कमलनाथ विदेश से लौटे और उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.