जमीन के सौदे में उज्जैन की महिला से 45 लाख की धोखाधड़ी

 देवास। शहर में प्लाटों व अंचल में खेतीबाड़ी की जमीन की खरीदी-बिक्री में धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। भौंरासा थाना क्षेत्र में 5 बीघा जमीन का सौदा एक ही परिवार के चार लोगों ने उज्जैन निवासी एक महिला से करके 45.05 लाख रुपए ले लिए।

सौदे का एग्रीमेंट बनवाया, महिला को जमीन पर कब्जा भी दे दिया लेकिन कई साल बीतने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं की। इसी बीच आरोपितों ने पांच बीघा जमीन में से दो बीघा जमीन देवास निवासी एक अन्य महिला को बेच दी। मामले में उज्जैन निवासी महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने चारों आरोपितों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

जांच अधिकारी एसआई अख्तर पठान ने बताया फरियादी फरीदा बी निवासी बेगमबाग कालाेनी उज्जैन ने करीब 10 साल पहले पांच बीघा जमीन भौंरासा क्षेत्र में खरीदी थी। इस दौरान सौदे से संबंधित एग्रीमेंट करवाया गया। फरीदा को जमीन पर कब्जा दे दिया गया लेकिन रजिस्ट्री करने में टालमटोल चलती रही। ऐसा करते-करते करीब 10 साल बीत गए।
फरीदा बार-बार रजिस्ट्री की बात करती रही तो आरोपित कभी बंटवारा नहीं होने, नक्शा नहीं होने की बहानेबाजी करते रहे। इसके बाद पिछले साल जनवरी में उक्त पांच बीघा जमीन में से आरोपितों ने दो बीघा जमीन देवास निवासी एक अन्य महिला को बेच दी।
मामले में फरीदा द्वारा पिछले दिनों शिकायत की गई, इसकी जांच के बाद पुलिस ने शुक्रवार रात को आरोपित स्वरूप सिंह, राजेंद्र सिंह, बहादुर सिंह, रूप सिंह चारों निवासी भौंरासा के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज किया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.