राष्ट्र चडिका न्यूज़,सिवनी। सिवनी में इन दिनों नागपुर के नाम पर वहाँ के चिकित्सक धड़ल्ले से मरीजों को लूटने में लगे हुए हैं। अनेकों मरीजों का कहना है कि सिवनी में आने वाले चिकित्सकों के द्वारा उपचार के नाम पर महंगी – महंगी दवाएं तो लिख दी जाती हैं लेकिन उनका अपेक्षित फायदा उन्हें नहीं मिलता है।
गौरतलब होगा कि नागपुर के नाम पर इन दिनों वहाँ के कई ऐसे चिकित्सक सिवनी का दौरा सप्ताह के निश्चित दिनों में करते हैं जिनके पास नागपुर में अपेक्षित संख्या में मरीज नहीं आते हैं। ऐसे में इन चिकित्सकों ने नागपुर के नाम का फायदा उठाना आरंभ किया और वे धड़ाधड़ सिवनी का दौरा करने लगे। ये चिकित्सक शुक्रवार को या रविवार को या ऐसे ही किसी निश्चित दिन सिवनी में अपनी आमद देते हैं।
बताते हैं कि ऐसे चिकित्सक जिनके पास नागपुर में निठल्ले बैठे रहने के अलावा कोई काम नहीं होता उनको सिवनी में स्थित किसी मेडिकल स्टोर्स के द्वारा स्थान उपलब्ध कराया जाता है जहाँ बैठकर ये नागपुरी चिकित्सक अपनी दुकानदारी चलाते हैं। मेडिकल स्टोर्स वालों का फायदा ये होता है कि इन चिकित्सकों के द्वारा जो दवाएं पर्ची में लिखी जाती हैं वे उनके अलावा शहर में कहीं और उपलब्ध नहीं हो पाती हैं।
यहाँ यह गौरतलब होगा कि इन चिकित्सकों के द्वारा अत्यंत महंगी दवाएं मरीज को लिखी जाती हैं। इन दवाओं में मेडिकल स्टोर वाले को तो जमकर कमीशन मिलता ही है साथ ही मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव के द्वारा भी अच्छा खासा कमीशन चिकित्सकों को मुहैया कराया जाता है। परिस्थितियों से मजबूर मरीज, ज्यादा दौड़ भाग नहीं करता और वह नागपुरी चिकित्सक की क्लिनिक के समीप ही मौजूद मेडिकल स्टोर से वह दवाएं खरीद लेता है।
सूत्रों की मानें तो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस बात की किंचित मात्र भी परवाह नहीं है कि अन्य प्रदेशों से जो चिकित्सक सिवनी आकर सप्ताह में एक या दो दिन निजि चिकित्सा कर रहे हैं उनकी डिग्री आदि की जाँच की जाये। सीएमएचओ की कथित उदासीनता के चलते बाहर के चिकित्सकों के लिये सिवनी जिले में प्रेक्टिस करना मुफीद ही साबित होता दिख रहा है।
सूत्रों की मानें तो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस बात की किंचित मात्र भी परवाह नहीं है कि अन्य प्रदेशों से जो चिकित्सक सिवनी आकर सप्ताह में एक या दो दिन निजि चिकित्सा कर रहे हैं उनकी डिग्री आदि की जाँच की जाये। सीएमएचओ की कथित उदासीनता के चलते बाहर के चिकित्सकों के लिये सिवनी जिले में प्रेक्टिस करना मुफीद ही साबित होता दिख रहा है।