पीसी जॉर्ज ने भाजपा में किया अपनी पार्टी का विलय, मंत्री मुरलीधरन बोले- केरल में बीजेपी को मिलेगी मजबूती

लोकसभा चुनाव से पहले केरल जनपक्षम (सेक्युलर) के प्रमुख पीसी जॉर्ज ने बुधवार को अपनी पार्टी का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में विलय कर दिया। केरल के राजनीतिक मामलों के भाजपा प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में जॉर्ज अपने बेटे शॉन और केरल जनपक्षम (सेक्युलर) के अन्य नेताओं के साथ भाजपा में शामिल हुए।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अनिल एंटनी ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आज पी सी जॉर्ज के नेतृत्व वाला केरल जनपक्षम (सेक्युलर) भाजपा में विलय कर रहा है और हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक भारत को ‘विकसित भारत’ में बदलने के दृष्टिकोण में पूरा भरोसा दिखा रहा है।”

भाजपा में जॉर्ज का स्वागत करते हुए एंटनी ने कहा, ‘‘जनपक्षम का आज विलय केरल में एक ऐतिहासिक शुरुआत होगी जहां भाजपा अधिक से अधिक बढ़ेगी और भारत को एक विकसित देश में बदलने के प्रधानमंत्री के अभियान में योगदान देगी।”

बीजेपी को मिलेगी मजबूती 
पीसी जॉर्ज के बीजेपी में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा, ”उनके (पीसी जॉर्ज) नेतृत्व में केरल जनपक्षम का बीजेपी में शामिल होने से आने वाले चुनावों में पीएम मोदी का समर्थन करने वाली ताकतों को मजबूती मिलेगी। केरल के पास पीएम मोदी और बीजेपी के समर्थन में एक बड़ा समर्थन समूह होगा।”

इन दलों का थाम चुके हैं दामन 
बता दें कि, पीसी जॉर्ज केरल जनपक्षम (सेक्युलर) बनाने से पहले वह केरल कांग्रेस, केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि), और केरल कांग्रेस (सेक्युलर) जैसे विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े थे। केरल में साल 2011-2015 के बीच जब यूडीएफ सरकार सत्ता में थी तो उस दौरान जॉर्ज  केरल विधानसभा के मुख्य सचेतक पद पर आसीन थे। साल 2017 में उन्होंने केरल जनपक्षम (सेक्युलर) पार्टी की स्थापना की।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.