मालिक गया था नहाने नौकर ने कर दिया बड़ा कांड, लगा दिया लाखों रुपए का चूना , जानिए क्या है पूरा मामला..
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नौकर ने अपने ही मालिक को धोखा दिया है। मलिक नहाने गया था नौकर ने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के गोशपुरा नंबर एक की है। जब मलिक को पता चला तो वह सीधे नौकर के घर पहुंचा और उसे पकड़ा। नौकर ने मलिक को बताया कि उसका जेवर और नगदी जुए में हार गया है। जिसकी शिकायत मलिक ने थाने में की है। वहीं पुलिस ने नौकर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।
कालीचरण सोनकर मछलियों का कारोबार करते हैं और वह ग्वालियर थाना क्षेत्र में रहते हैं। उनके यहां 10 सालों से गोशपुरा नंबर एक में ही रहने वाला दिलीप बाथम नौकर का काम करता था। दिलीप रोज की तरह सुबह घर की साफ सफाई कर रहा था। तभी कालीचरण नहाने के लिए चला गया। जिसका फायदा दिलीप ने उठाया और अलमारी खोलकर उसमें रखे 60 हजार रुपए नगद, 3 तोला से अधिक वजन सोने की 6 अंगूठियां लेकर रफू चक्कर हो गया। जब कालीचरण नहाने के बाद बाहर आया तो अलमारी खुली हुई थी। नगदी और जेवर के साथ-साथ नौकर भी गायब था।
कालीचरण तुरंत दिलीप के घर पहुंचा। मालिक ने उसे नगदी और जेवर वापस मांगे तो उसने बताया कि वह घर से चुराया गया पैसा और जेवर जुए में हार गया है। नौकर के द्वारा इस बात को सुन मालिक थाने पहुंचा और शिकायत की। लेकिन तब तक दिलीप बाथम फरार हो गया। वहीं पुलिस ने कालीचरण की शिकायत पर आरोपी नौकर दिलीप बाथम के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। ग्वालियर थाना पुलिस अभी आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.