29 दिन कोमा में रहीं, होश आया तो सालों तक खुद को भी नहीं पहचान पाईं आशिकी की अनु अग्रवाल, हुआ था भयानक हादसा
बॉलीवुड अभिनेत्री अनु अग्रवाल अपने जमाने की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक रही हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. यही नहीं, जब पॉप कल्चर डिक्शनरी में नेशनल क्रश शब्द का चलन भी नहीं था तब अनु ने इस मुकाम को हासिल कर लिया था. हाल ही में, उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म आशिकी कब देखी थी. साथ ही, एक्ट्रेस ने अपने भयानक एक्सीडेंट का भी जिक्र किया जब उनकी याददाश्त चली गई थी.
1990 में महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी आशिकी ने फिल्म के दोनों लीड स्टार्स को रातों रात सेंसेशन बना दिया. इस फिल्म के बाद राहुल रॉय और अनु अग्रवाल की किस्मत बदल गई. लेकिन, एक्ट्रेस को क्या पता था कि उनकी जिंदगी में इतने स्टारडम के बाद एक भूचाल आने वाला है. दरअसल, अनु ने ताजा इंटरव्यू में बताया कि करियर के पीक पर उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया. सफलता के पांच सालों बाद अनु ने किसी को बिना बताए ही एक्टिंग छोड़ दी.
क्यों लगा करियर पर फुलस्टॉप?
अनु के साथ 1999 में एक ऐसी दुर्घटना हुई जिसने उनके करियर पर फुलस्टॉप लगा दिया. इस एक्सीडेंट के बाद उन्होंने खुद को 29 दिनों के लिए कोमा में पाया. दुख की बात तो ये है कि इस हादसे में उनकी याददाश्त भी चली गई थी. इन दिनों अनु अपने कमबैक को लेकर एक स्क्रिप्ट लिख रही हैं. जहां उन्होंने एक्टिंग छोड़ी थी अब वहीं से वो शुरुआत करना चाह रही हैं. अपने करियर के बारे में बातें करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म आशिकी कब देखी थी.
अनु की जिंदगी का वो भयानक एक्सीडेंट
अनु ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद जब उनकी याददाश्त चली गई थी तब उन्होंने अपनी फिल्म आशिकी देखी थी. उनकी मां ने फिल्म लगाई लेकिन अनु स्क्रीन पर दिख रही लड़की से खुद को रिलेट नहीं कर पा रही थीं. एक्ट्रेस ने बताया मेरी मां कह रही थीं ये तुम हो. और, मैं एक छोटे बच्चे की तरह स्क्रीन पर देख रही थी लेकिन, पहचान नहीं पा रही थी. उस वक्त आशिकी 2 रिलीज हुई थी लेकिन ये सब मेरे लिए समझ से परे था.
जब अनु की मां ने दिलाई आशिकी की याद
अनु की मां ने उन्हें आगे कहा कि देखो ये तुम्हारी फिल्म है ‘आशिकी’ और अब उन्होंने ‘आशिकी 2’ बनाई है. इसपर मैंने मां से पूछा- 2 क्या है? क्योंकि उस वक्त मुझे किसी भी नंबर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. मुझे 1, 2 और 3 का कोई ग्यान नहीं था. यहां तक कि मैं खुद को भी शीशे में पहचान नहीं पा रही थी. जब मैंने स्क्रीन पर खुद को देखा तो पहचान नहीं पाई लेकिन मुझे कुछ महसूस हुआ. वो ऐसी फिल्म थी जो खूब सारे इमोशन से भरी थी. शायद इसीलिए आज भी लोग इसके बारे में बातें करते हैं. अनु ने बताया कि एक्टिंग से पहले वो मॉडलिंग किया करती थीं और उसी से कमाई कर रही थीं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.