बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान टीवी की दुनिया पर छाए हुए हैं. उनका शो बिग बॉस 17 अपने अंतिम पड़ाव पर है. शो खत्म होने जा रहा है. इस बार शो को उसके टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल गए हैं. शो में अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा, अरुण महाशेट्टी, अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारुकी अंत तक पहुंचे हैं जिनमें से किसी एक को बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी मिलेगी. शो में इस बार प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा चोपड़ा भी नजर आईं. उन्हें भी शो में मिक्स्ड व्यूज मिले लेकिन अपनी परफॉर्मेंस और पॉपुलैरिटी की वजह से उन्होंने शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में अपनी जगह पक्की कर ली. वैसे तो शो में विनर्स के दावेदारों में उनका जिक्र बहुत कम ही देखने को मिल रहा है लेकिन इतना लंबा सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा की इस बहन का जिक्र तो होगा ही.
बार्बी हांडा की कहानी
मन्नारा का जन्म साल 1991 में हरियाणा के अंबाला में हुआ था. उन्होंने दिल्ली में अपनी स्कूलिंग की और बीबीए का कोर्स किया. उनका ऑरिजनल नाम बार्बी हांडा है. मन्नारा ने अपना करियर साल 2014 में जिद फिल्म से शुरू किया था. इस फिल्म में वे माया के रोल में नजर आई थीं. इसके बाद उसे उन्हें फिल्मों में काम करते 10 साल का वक्त हो गया है. लेकिन अपनी डेब्यू फिल्म के बाद ही उन्होंने हिंदी फिल्मों से दूरी बना ली और साउथ की तरफ अपना रुख कर लिया. यहीं से उनके पॉपुलर होने की कहानी की शुरुआत हुई.
साउथ डायरेक्टर ने किया किस
मन्नारा चोपड़ा उस समय सुर्खियों में आईं जब उन्हें साउथ फिल्मों के डायरेक्टर एस रवी ने पब्लिकली किस कर दिया था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था और इसपर लोगों के मिक्स्ड रिएक्शन्स आए थे. मन्नारा चोपड़ा साउथ में ज्यादा पॉपुलर रही हैं और वे कावल, जक्काना, थीका रफ और सीता जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
बिग बॉस की जर्नी
साल 2023 में मन्नारा चोपड़ा का ये वीडियो वायरल हुआ था जिसमें डायरेक्टर उन्हें किस करते नजर आए थे. तभी लोगों को इस बारे में पता चला था कि प्रियंका चोपड़ा की एक और बहन है. इसके बाद से ही एक्ट्रेस लाइमलाइट में आईं और बिग बॉस ने इसका फायदा उठाते हुए उन्हें शो में ले लिया. उन्होंने शो में 105 दिन गुजारे और टॉप 5 का हिस्सा बनीं. इस दौरान शो के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी संग उनका नाम भी जुड़ा. शो में एक्ट्रेस को पसंद तो किया गया लेकिन वे शो के मजबूत दावेदारों में से एक नहीं हैं. ऐसे में वे शो जीत पाती हैं कि नहीं ये तो चंद घंटों में पता चल ही जाएगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.