एक्शन मोड में आबकारी विभाग, जेल से छुटे आरोपित के घर दबिश देकर जब्त की 14 पेटी अवैध शराब

इंदौर। आबकारी विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस पर अवैध शराब की धड़कपड़ के लिए दो टीमों का गठन कर जांच की गई। इस दौरान दो दिन पहले जेल से जमानत पर छुटे सुदामा नगर झोपड़पट्टी स्थित विजय सोलंकी के घर दबिश देकर 14 पेटी अवैध शराब जब्त की गई।

आबकारी अधिनियम में आरोपित को भी गिरफ्तार किया गया। आबकारी विभाग ने 26 जनवरी को शहर में अवैध शराब बेचने वालों की जांच का अभियान चलाया।

सहायक आयुक्त आबकारी मनीष खरे ने बताया कि ड्राय डे पर शराब पकड़ने के लिए दो टीम का गठन किया गया था।कंट्रोलर राजीव मुदगल के नेतृत्व में एक टीम ने सुदामा नगर झोपड़पट्टी विजय सोलंकी के घर से 14 पेटी देशी मसाला शराब जब्त की।जिसकी अनुमानित कीमत 63000 रुपए हैं।
आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। ड्राय डे पर इतनी अधिक मात्रा में शराब आरोपी के पास कहा से आई इसका पता लगाने के विवेचना की जा रही है। कार्यवाही में वृत बालदा कॉलोनी प्रभारी मीरा सिंह, उपनिरीक्षक नितिन आशापुरे, मनमोहन शर्मा, बीड़ी अहिरवार, मनोहर खरे एवं आरक्षक प्रमोद शेटे, परमजीत कौर आदि शामिल रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.