कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में ठंड के चलते बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोए पति-पत्नी सहित तीन लोग बेहोश हो गए। पत्नी की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि बाकी दो लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने यह जानकारी दी। क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के बम्हरौली गांव में संजय कुमार (24) अपने घर पर ही परचून की दुकान चलाता है और वह दुकान में ही अपनी पत्नी नीतू देवी, मां कमला देवी एवं पिता कुल्ली के साथ ही रहता है।
विश्वकर्मा के अनुसार मंगलवार रात संजय कुमार का पिता कुल्ली कहीं बाहर गये थे। घर में संजय कुमार उसकी पत्नी नीतू देवी (22) तथा मां कमला देवी सोए थे। ठंड से बचने के लिए संजय कुमार ने कमरे के अंदर कोयले वाली अंगीठी जला रखी थी। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आज सुबह एक ग्रामीण कुछ सामान लेने संजय की दुकान पर पहुंचा और उसने आवाज लगायी, जवाब नहीं मिलने पर उसने अन्य पड़ोसियों को बुलाया।
उनके अनुसार दरवाजा खोल कर अंदर देखने पर संजय कुमार उसकी पत्नी नीतू तथा मां कमला देवी कमरे के अंदर बेहोश मिले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान नीतू (22) की मौत हो गई। संजय कुमार एवं उसकी मां कमला देवी का इलाज चल रहा है.। पुलिस ने नीतू का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है एवं मामले की जांच की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.