INDIA गठबंधन पर सिंधिया का बयान, इधर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा…उधर चल रही थी लाठियां और पत्थर

मुरैना: INDIA गठबंधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा, “…ये INDIA गठबंधन नहीं है, ये घमंडिया गठबंधन है… एक तरफ राम लला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा हो रही थी… दूसरी तरफ असम में लाठियां और पत्थर चल रहे थे… पूरी असलियत जनता के सामने आ गई है।”

दिल्ली: INDIA गठबंधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “हम पहले दिन से कह रहे थे कि ये तो फोटोशूट है कुछ होने वाला नहीं है… पहले दिन से पता था कि ये गठबंधन चलने वाला नहीं है। बाकि की पार्टीयां भी ऐसे ही बोलने वाली हैं, आप थोड़ा इंतजार कीजिए… 7-8 महीने तक एक ड्रामा चलाना था तो चल गया… और भी कुछ लोग बाहर आएंगे…”

बता दें कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने ‘इंडिया’ गठबंधन को झटका देते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव राज्य में अकेले लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कांग्रेस से सीटों के बंटवारे को लेकर कहा, ‘‘मैंने उन्हें (कांग्रेस) सीटों के बंटवारे पर एक प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने शुरू में ही इसे नकार दिया। हमारी पार्टी ने अब बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।’’

कांग्रेस क्या बोली?

इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान असम के उत्तरी सलमारा में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ममता बनर्जी की टीएमसी विपक्षी गठबंधन का एक ‘महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा, ‘‘ममता बनर्जी के बिना कोई भी ‘इंडिया’ गठबंधन की कल्पना नहीं कर सकता। ‘इंडिया’ गठबंधन पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव लड़ेगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.