अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. आम लोगों के लिए नए राम मंदिर के दरवाजे खुल गए हैं. कोई भी यहां आकर दर्शन कर सकता है. देश भर में कई लोग राम जन्मस्थान जाना चाहते हैं, लेकिन अयोध्या जाना आसान नहीं है. एक तो भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है, और दूसरा यहां आने के लिए ट्रेन-फ्लाइट आदि के टिकट मिलना काफी मुश्किल है. अगर आप अयोध्या जाना चाहते हैं, इसका वर्चुअल टूर कर सकते हैं. इसमें गूगल आपकी मदद करेगा.
अमेरिकी टेक कंपनी आपको अयोध्या की वर्चुअल सैर करा सकती है. गूगल की ये सर्विस बिलकुल फ्री है. आप मुफ्त में धर्मनगरी के अलग-अलग टूरिस्ट प्लेस घूम सकते हैं. आपको ना ट्रेन पकड़नी है और ना ही फ्लाइट में सवार होकर अयोध्या आना है. आपको बस अपना स्मार्टफोन निकालना है और शुरू हो जाना है. आइए देखें कि ये सब कैसे होगा.
Google Earth फ्री में घुमाएगा अयोध्या
अयोध्या का वर्चुअल टूर करने के लिए फोन में Google Earth ऐप डाउनलोड करें. अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर में ये काम करना चाहते हैं तो इंटरनेट ब्राउजर में गूगल अर्थ ओपन करें. गूगल की ये सर्विस आपको पूरी दुनिया की वर्चुअल सैर करा सकती है. यहां आपको उस जगह का नाम या पता सर्च करना है जिसे आप घूमना चाहते हैं.
Street View से करें अयोध्या दर्शन
सर्च रिजल्ट में उस जगह को चुनें, और वर्चुअल सैर शुरू हो जाएगी. अगर आप स्मार्टफोन से ही अयोध्या की गलियां देखना चाहते हैं तो गूगल अर्थ में अयोध्या लिखकर सर्च करें. मैप पर अयोध्या आ जाएगा. स्ट्रीट व्यू फीचर के जरिए अयोध्या की अलग-अलग जगहों को घूमने का मौका मिलेगा. गूगल अर्थ से राम मंदिर, सीता की रसोई या हनुमानगढ़ी मंदिर जैसे पॉपुलर टूरिस्ट प्लेस को फोन पर आसानी से देखा जा सकता है.
3D में घूमें रामनगरी अयोध्या
गूगल अर्थ पर स्ट्रीट व्यू फीचर मिलता है, जो मैप को बिलकुल ऐसे दिखाता है जैसे कोई इंसान वाकई उस जगह मौजूद हो. इसके अलावा अमेरिकी टेक कंपनी ने 3D व्यू फीचर दिया है जो लोकेशन का 3D व्यू दिखाता है. इसमें बिल्डिंग और हरे-भरे पेड़ों को 3D में देखा सकता है. गूगल अर्थ में पहले से सेव स्ट्रीट व्यू या 3D व्यू लोकेशंस को ही आप इस तरह देख पाएंगे.
इस तरह आप रामनगरी की अलग-अलग जगह वर्चुअली घूम सकते हैं. आपको अलग से पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.