टेस्ला अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है. इसे रेडवुड नाम दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कार अगले साल यानी 2025 में लॉन्च की जा सकती है. इसका प्रोडक्शन जून 2025 में शुरू होने की उम्मीद है, वहीं कुछ महीनों बाद इसकी डिलीवरी मिलने की उम्मीद है. असल में इलोन मस्क बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक कारें और सेल्फ-ड्राइविंग रोबो टैक्सी लाना चाहते हैं, जो ज्यादा महंगी न हों.
रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ला रेडवुड इलेक्ट्रिक कार की 10,000 यूनिट्स हर हफ्ते तैयार करने का प्लान लेकर चल रही है. इन इलेक्ट्रिक कारों को NV9X आर्किटेक्चर पर बनाया जा सकता है. इस पर कंपनी कम से कम दो नई कारें लॉन्च करेंगी. इन इलेक्ट्रिक कारों को टेस्ला की बर्लिंग स्थित कंपनी में बनाया जाएगा.
टेस्ला की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की कीमत?
ये टेस्ला की एंट्री लेवल ईवी होगी. इसकी कीमत 25 हजार डॉलर (लगभग 21 लाख रुपये) हो सकती है. यानी ये कार फॉर्च्यूनर से भी सस्ती होगी. ऐसे में ये कार पेट्रोल-डीजल कारों को भी कड़ी टक्कर दे सकती है. टेस्ला की अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कारों का मुकाबला चाइनीज कंपनी BYD की इलेक्ट्रिक कारों से होगा.
भारत आएंगी टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें?
टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर अभी मामला अटका हुआ है. टेस्ला चाहती है कि भारत सरकार कंपनी की कारों पर इम्पोर्ट ड्यूटी घटा दे. टेस्ला भारत में अपनी कारें इम्पोर्ट करके बेचेगी. इससे भारत में टेस्ला की कारें महंगी हो जाएंगी. वहीं भारत सरकार की मांग है कि टेस्ला को भारत में ही कारों की मैनुफैक्चरिंग करनी चाहिए. फिलहाल सारी बात यहीं पर अटकी हुई है.
बता दें Tesla Model 3 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. एक बार फुल चार्ज करने के बाद ये 535 किलोमीटर तक भाग सकती है. इसे कार क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है. मात्र 15 मिनट चार्ज करके इसे 236 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.