ट्रेन में TTE ने यात्री पर क्यों बरसाए थप्पड़? Video बनाने वाले चश्मदीद ने बताई वजह

सोशल मीडिया पर ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री की टीटीई द्वारा पिटाई करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में टीटीई ट्रेन के अंदर सीट पर बैठे एक युवक को थप्पड़ों से पीटते हुए दिख रहे है. एक यात्री ने पिटाई का वीडियो बनाकर ट्वीट करते हुए शिकायत की जिसके बाद डीआरएम के आदेश पर आरोपी प्रकाश को सस्पेंड कर दिया गया है. आरोपी प्रकाश पूर्वोत्तर रेलवे में लखनऊ में तैनात थे.

दरअसल, वायरल वीडियो की TV9 ने जब पड़ताल की तो चौकाने वाली वजह सामने आई है. जिस युवक की पिटाई हुई उसका नाम नीरज कुमार यादव है. वह बिहार के मुज़फ्फरपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार हुआ था. उसके पास एक स्लीपर और एक जनरल टिकट था.

इस तरह बढ़ा विवाद

पूरी घटना 18 जनवरी की है. बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (15203) में पीड़ित युवक बिहार के मुज़फ्फरपुर से सवार हुआ था. TV9 ने जब थप्पड़कांड का वीडियो बनाने वाले यात्री के बारे में जानकारी की तो पता चला कि गोंडा के रहने वाले आदर्श मोहन मिश्रा उसी ट्रेन से यात्रा कर रहे थे. उन्होंने ही वीडियो बनाया था. आदर्श मोहन मिश्रा ने जो बताया वो चौकाने वाला था.

आदर्श मोहन मिश्रा ने बताया कि इसी ट्रेन में देवरिया से 2 युवतियां सवार हुई थीं. उनमें से एक युवती के पास टिकट नहीं था. टीटीई टिकट चेक करने आए और जब युवती के पास टिकट नहीं मिला तो पैसे की डिमांड करने लगे. युवती ने कहा कि टिकट नहीं है, टिकट बना दीजिये. लेकिन टीटीई जुर्माना लगाकर टिकट नहीं बनाना चाह रहे थे. उसने युवती से पैसे ऐंठने के लिए जीआरपी पुलिस को बुलाने की धमकी भी दी थी. चेकिंग करते हुए जैसे टीटीई अगली सीट की तरफ बढ़े तो पीड़ित युवक ने युवती को अपने पास मौजूद अतिरिक्त टिकट दे दिया.

पीड़ित को इसीलिए पीटा

बताया जा रहा है कि पीड़ित नीरज यादव के साथ उनका कोई एक दोस्त भी उसी ट्रेन से यात्रा करने वाला था. उसी के कहने पर नीरज ने उसके लिए एक जनरल टिकट ले लिया था. ट्रेन मुज़फ्फरपुर रेलवे स्टेशन से गंतव्य के लिए निकल गई लेकिन उसका साथी ट्रेन में किसी कारणवश नहीं सवार हो सका. टीटीई द्वारा युवती को परेशान करने पर नीरज ने अपने पास मौजूद अतिरिक्त जनरल टिकट को उसे दे दिया और बोला कि इसी टिकट से आप जुर्माना देकर टिकट बनवा लीजिये.

कुछ देर बाद टीटीई दोबारा जब युवती के पास पहुंचा तो युवती ने पीड़ित युवक द्वारा दिए गए जनरल टिकट को टीटीई को देते हुए जुर्मान सहित स्लीपर कोच का टिकट बनाने की बात की.

युवती के हाथ में जनरल टिकट देखते ही भड़क गया टीटीई

घटना के जश्मदीद व थप्पड़काण्ड का वीडियो बनाने वाले यात्री आदर्श के मुताबिक, टीटीई ने जैसे ही युवती के हाथ में जनरल टिकट देखा वह गुस्से से भड़क गया और पूंछने लगा कि चलती ट्रेन में टिकट आया कहां से? इस पर पीड़ित युवक ने भी सारी हकीकत बताते हुए टीटीई से जुर्माना लगाकर टिकट बनाने की बात कह दी. इसी बात पर टीटीई गुस्से में युवक को पीटने लगा. जिस समय यात्री की पिटाई की गई उस समय ट्रेन बाराबंकी और लखनऊ के बीच पहुंची थी.

टीटीई बोला ट्रेन में टिकट बेच रहे हो

अपने पास मौजूद अतिरिक्त जनरल टिकट युवती को देने पर टीटीई ने जुर्माना लगाकर टिकट न बनाकर जनरल टिकट युवती को देने वाले युवक की ही पिटाई करना शुरू कर दी. टीटीई पीटते हुए युवक से बोला की ट्रेन में टिकट बेच रहे हो.

ट्रेन में यात्रा करने वाले गोंडा के निवासी आदर्श मोहन मिश्रा ने टीटीई द्वारा युवक की पिटाई करते वीडियो बना लिया. वीडियो बनाता देख आरोपी टीटीई ने आदर्श मोहन मिश्रा का फोन छीनने की कोशिश की. आदर्श मोहन मिश्रा ने बताया कि उनका जैकेट पकड़कर आरोपी ने सीट से नीचे खींचने का प्रयास किया था. उन्होंने बताया कि वह एक पत्रकार है फिर टीटीई गाली-गलौज देते हुए आगे निकल गया.

वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड हुआ आरोपी

आदर्श मोहन मिश्रा द्वारा थप्पड़काण्ड का वीडियो बनाकर रेलवे के अधिकारियों को ट्वीट करने के बाद डीआरएम के आदेश पर यात्री के साथ अभद्रता करने वाले टीटीई प्रकाश को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.